UPSCयूपीएससी द्वारा तय की गई योग्यताओं से बेहतर करने की जरूरत होती है।आईएएस की तैयारी करने से पहले इन बातों को समझना महत्वपूर्ण|(THERE IS A NEED TO DO BETTER THAN THE QUALIFICATIONS SET BY UPSC. IT IS IMPORTANT TO UNDERSTAND THESE THINGS BEFORE PREPARING FOR IAS,)

1

 

UPSC

UPSC

यूपीएससी द्वारा तय की गई योग्यताओं से बेहतर करने की जरूरत होती है।आईएएस की तैयारी करने से पहले इन बातों को समझना महत्वपूर्ण|(THERE IS A NEED TO DO BETTER THAN THE QUALIFICATIONS SET BY UPSC. IT IS IMPORTANT TO UNDERSTAND THESE THINGS BEFORE PREPARING FOR IAS,)

 सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए आईएएस बनना एक सपने जैसा होता है। यह उम्मीदवार को नौकरशाही हिस्सा बनने और लोगों के लिए काम करने का मौका देता है। हर वर्ष लाखों की संख्या में छात्र यूपीएससी में भाग लेते हैं। 2015 में करीब 9 लाख छात्रों ने इसमें भाग लिया था, जबकि सिर्फ 1078 छात्र ही मैस क्लियर कर पाए थे। नए आईएएस, आईएफएस, आईपीएस, आईआरएस और अन्य केंद्रीय अधिकारियों को रिक्रूटमेंट करने के बाद ट्रेनिंग दी जाती है और इसके बाद उन्हें एक क्षेत्र की जिम्मेदारी सौपी जाती है। हालांकि यहां तक पहुंचने का सफ काफी लंबा संघर्ष करना होता है।

ऐसी कौन सी बाते हैं, जो किसी उम्मीदवार को आईएएस ऑफिसर के पद तक पहुंचाती हैं।

पहला कदम यूपीएससी हर वर्ष आईएएस, आईपीएस और अन्य सेंट्रल सर्विसेस में उम्मीदवारों के चयन के लिए सिविल सर्विस एग्जामिनेशन आयोजित करता है। देश के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक सिविल सर्विस एग्जामिनेशन के लिए कठिन तैयारी और ट्रेनिंग की जरूरत होती है। सिविल सर्विस एग्जामिनेशन तीन चरणों में आयोजित होता है- पीलिम्स, गैस और इंटरव्यू। प्रीलिम्स में क्वांटिटेटिव रीजनिंग, तर्क क्षमता और करेंट अफेयर्स की जानकारी के माध्यम से समझ और एप्टीट्यूड को परखा जाता है मेंस में विषय आधारित होता है, जिसमें छात्रों की विषयों की जानकारी का टेस्ट होता है। इसके आधार पर इंटरव्यू के लिए चयन होता है और फिर अंतिम मेरिट तैयार की जाती है।

दूसरा कदम मेस में चुने गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, जो कि ऑफिसर के एक पैनल द्वारा लिया जाता है। इसके लिए न्यूज, भारतीय इतिहास विदेशी नीतियों, आर्थिक परिस्थितियों, भौगोलिक स्थिति और अन्य को जानकारी महत्वपूर्ण होती है। इसके लिए जनरल नॉलेज अपडेट होना चाहिए।

तीसरा कदम : सरकारी मशीनर का हिस्सा बनने के लिए एकेडमिक क्वालिफिकेशन और इंटेलिजेंस से कह ज्यादा की जरूरत होती है। आईएएस क तैयारी करने वाले छात्रों को यूपीएसस द्वारा तय की गई योग्यताओं से बेहत करने की जरूरत होती है। आईएएस सरकार के प्रतिनिधि होते हैं। इसलिए आईएएस ऑफिसर में बेहतर लीडरशिप स्किल की जरूरत होती है। इसके अलावा टीम मैनेजमेंट जैसी स्किल भ अहम होती हैं। इन पर अपने क्षेत्र के रोजमर्रा के प्रशासनिक कार्यों को देखने की जिम्मेदारी होती है। हालांकि कई बार परिस्थितियां विपरीत हो सकती हैं। ऐसे में संयम और धैर्य से परिस्थितियों के समझते हुए काम करने की आवश्यकत होती है।

आईएएस अधिकारी के काम करने का तरीका उसके साथियों के लिए मिसाल बनता है। एक आईएएस अधिकारी को साधारण दिनों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक काम करने की जरूरत होती है। इसमें कई तरह की सुविधाएं भी मिलती है। कई कोचिंग सेंटर में विभिन्न कोर्स

के माध्यम से इसकी तैयारी करवाई जाती है। कई छात्र खुद से भी तैयारी करते हैं। हालांकि अब इसकी तैयारी से संबंधित बहुत सा स्टडी मटीरियल ऑनलाइन भी उपलब्ध है। बेहतर तैयारी के लिए परीक्षा में पहले शामिल हो चुके छात्रों की सलाह भी ली जा सकती है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

1टिप्पणियाँ

Do leave your comments

एक टिप्पणी भेजें