बजट क्या होता है ? (What is a budget ?)

3 minute read
0

बजट क्या होता है ? (What is a budget ?)


बजट क्या होता है ? (What is a budget ?)


1 वित्त वर्ष में सरकार कितना राजस्व प्राप्त करेगी और उसका  सार्वजनिक व कितना होगा इस बात की पूरी जानकारी मुहैया कराने को बजट कहा जाता है |बजट की घोषणा के दौरान ही सरकार तमाम योजनाओं की घोषणा करती है क्योंकि योजनाओं को चलाने में भी सरकार का पैसा खर्च होता है वही करारोपण समेत तमाम तरह की  राहतों की घोषणा भी बजट में की जाती है 


कितने तरह के होते हैं बजट ? ( How many types of budgets are there ?)

 —- बजट मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं

  1  बैलेंस बजट में सार्वजनिक आय और सार्वजनिक व बराबर होता है

   2   अधिशेष बजट सार्वजनिक आय सार्वजनिक व्यय से अधिक होती है 

  3   घाटे के बजट में सार्वजनिक व्यय सार्वजनिक आय से अधिक होता है 


( Finance Bill ) वित्त विधेयक:-     

संजय बजट को पेश करने के तुरंत बाद जो बिल पास किया जाता है उसे वित्त विधेयक कहते हैं वित्त विधेयक में सार्वजनिक आय के तमाम श्रोता को दर्शाया जाता है |

(Appropriation Bill ) विनियोग विधेयक:-

वित्त विधेयक के साथ सरकार बजट के दूसरे भाग को भी सदन के सामने रखती है जिसे हम appropriation bill यानी  विनियोग विधेयक खाते हैं इसमें सार्वजनिक  व के विभिन्न मदों की जानकारी रखती है |

  (Inflation Rate ) महंगाई दर:--

 मुद्रास्फीति (inflation) का मतलब महंगाई दर से है इसे प्रतिशत में व्यक्त किया जाता है महंगाई दर बढ़ाने का आसान मतलब है की करेंसी का मूल गिर रहा है वस्तुओं तथा सेवाओं की कीमतों में वृद्धि हो रही है |

(Fiscal Deficite ) राजकोषीय घाटा :--


कार की राजस्व प्राप्तियां से ऊपर क्या गया सार्वजनिक व राजकोषीय घाटा कहलाता है |


 { राजकोषीय घाटा= राजस्व प्राप्तियां+ पूंजी विनिवेश प्राप्तियां- सार्वजनिक व्यय }

   ( Fiscal Policy) राजकोषीय नीति:-  

 अर्थव्यवस्था के वास्तविक क्षेत्र की गतिविधियों को संचालित करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए उपायों को राजकोषीय नीति में समाहित किया जाता है |

 ( Fiscal Surplus ) राजकोषीय अधिशेष:

सार्वजनिक व सरकार की राजस्व प्राप्ति एवं  पूंजी विनिवेश प्राप्ति से कम रहने पर राजकोषीय अधिशेष की स्थिति  होती है | (हालांकि ऐसा कम ही होता है| )

( Primary Deficit ) राजस्व घाटा:-

राजकोषीय घाटा में से पर्व में लिए गए सार्वजनिक ऋणों पर ब्याज भुगतान  को घटाने पर प्राथमिक घाटा (primary deficit )आता है राजकोषीय घाटा में सरकार की तरफ से लिया जाने वाला कर्ज और पुराने कर्ज पर चुकाए जाने वाला ब्याज शामिल होता है प्राथमिक घाटा में पुराने  कर्ज पर चुकाया जाने वाला ब्याज को नहीं जोड़ा जाता है |


  ( Disinvestment ) विनिवेश:-

 जब सरकार अपनी संपत्तियों को बेचकर संसाधन जुटाती है तो इसे विनिवेश कहते हैंसरकार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में हिस्सेदारी उसका आईपीओ लाकर भी बेजती है |


READ THE 👉👉👉 UPSC ( UNION PUBLIC SERVICE COMMISION )
READ THE 👉👉👉  क्या पढ़ें, क्या न पढ़ें, कैसे पढ़ें? [What to read, what not to read, how to read?]
READ THE 👉👉👉 Obstacles in the path of ideal citizenship आदर्श नागरिकता के मार्ग में बाधाएं

  It is better to read one book for ten times, than to read ten books for time.”

 

[YOU CAN VISIT THIS WEBSITE FOR UPSC,BPSC,JPSC,STATE PCS,POLITICAL SCIENCE HONOURS,HISTORY HONOURS IMPORTANT NEWS, FAMOUS MAN,UPSC RELEATED POST AND OTHER EXAM]

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
April 22, 2025