UPSC UNION PUBLIC SERVICE COMMISION
सिविल सेवा क्या है?
What
is Civil Service?
Father
of Indian Civil Service |
भारतीय सिविल सेवा का शुरुआत?
Beginning
of Indian Civil Service?
When is Civil Services Day celebrated?
- 1. (UPSC) What is Civil Service? सिविल सेवा क्या है?
- (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा तीन स्तरों में होती है|( The civil services examination is held in three levels.)
- (A) प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
- > प्रारंभिक परीक्षा के पेपर वन में पूछे जाने वाला विषय | (Topics to be asked in Paper One of preliminary examination )
- —-प्रारंभिक परीक्षा के पेपर दो में पूछे जाने वाला विषय (Topics to be asked in Paper II of preliminary exam)
- (B) (UPSC) मुख्य परीक्षा पैटर्न |(Main Exam Pattern )
- (C) साक्षात्कार परीक्षा पैटर्न|(Interview Exam Pattern)
- —----UPSC optional subject
- —--- UPSC language subject
- —---- ALL INDIA SERVICE
- —---- Central service (group A)
- —---- CENTRAL SERVICE Group b
1. (UPSC) What is Civil Service? सिविल सेवा क्या है?
सिविल सेवा भारतीय प्रशासनिक सेवा है जिसे अंग्रेजी में
यूपीएससी का
कहते हैं| यूपीएससी का फुल फॉर्म
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन है| यूपीएससी
के अंतर्गत 25 पोस्ट होते हैं| यूपीएससी का परीक्षा पास करने वाले
अभ्यार्थी को उनका रैंक के हिसाब से पोस्ट और ग्रेड मिलता है| इस सेवा के अंतर्गत एक ऑल
इंडिया सर्विस होता है इसके अंतर्गत दो पोस्ट होता है| इसके अलावा इस सर्विस के अंदर दो
ग्रेड भी होता है ग्रेड A और
ग्रेड B सेंटर सर्विस के नाम से जाना
जाता है|
हजारों भारतीय
स्टूडेंट का सपना होता है कि इस यूपीएससी परीक्षा पास करने का लेकिन इसमें हर साल
लगभग 800 से 900 अभ्यार्थी ही पास हो पाते हैं और
देश के कोने - कोने में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के लिए काम करते हैं
इसी परीक्षा के परिणाम के आधार पर ही भारत सरकार केंद्र व राज्य सरकार के लिए
सिविल सेवाओं के अधिकारी IAS और IPS का चुनाव किया जाता है
यूपीएससी परीक्षा पैटर्न( UPSC Exam Pattern)
मुख्य
परीक्षा
1750
साक्षात्कार
275
कुल
2025
(UPSC) सिविल सेवा परीक्षा तीन स्तरों में होती है|( The civil services examination is held in three levels.)
(A)
प्रारंभिक परीक्षा(Preliminary Exam)
(B)
मुख्य
परीक्षा(Main
Exam)
(C)
साक्षात्कार(Interview)
(A) प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
प्रारंभिक परीक्षा का मुख्य
उद्देश यूपीएससी स्टूडेंट का ज्ञान चेक करना होता है और दूसरा इसका मुख्य उद्देश्य
मुख्य परीक्षा के लिए स्टूडेंट का अनुवीक्षण करना प्रारंभिक परीक्षा में कुल 400 अंक का परीक्षा होता है और इसमें
पेपर वन और पेपर दो प्रत्येक पेपर 200 अंक का वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछा जाता है| इस परीक्षा के प्राप्त अंक से
परीक्षा के अंतिम निर्णय या मुख्य परीक्षा के प्राप्तांक में जोड़ा नहीं जाएगा बस
इसका एकमात्र उद्देश्य मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवार का चयन करना है
> प्रारंभिक परीक्षा के पेपर वन में पूछे जाने वाला विषय | (Topics to be asked in Paper One of preliminary examination )
PAPER
1 —- Current events, history of India, Indian National Movement
,India and world geography, Indian polity, Panchayati Raj system and
governance, economic and social development, environmental ecology
,biodiversity ,climate change and general science, art and culture
—-प्रारंभिक परीक्षा के पेपर दो में पूछे जाने वाला विषय (Topics to be asked in Paper II of preliminary exam)
PAPER
2—-- दूसरा पेपर प्रशासनिक सेवा
एप्टिट्यूड टेस्ट(CSAT) के
रूप में जाना जाता है
TEST
SUBJECT —-CANDIDATE’S SKILLS IN COMPREHENSION, INTERPERSONAL SKILLS,
COMMUNICATION, LOGICAL REASONING, ANALYTICAL ABILITY, DECISION MAKING, PROBLEM
SOLVING , BASICS NUMERACY, DATA INTERPRETATION, ENGLISH LANGUAGE AND MENTAL
ABILITY.
इन सब विषय में टोटल 33 % मार्क्स या अंक लाना अनिवार्य है अन्यथा मुख्य परीक्षा में चयन नहीं हो सकता है| इस परीक्षा से प्राप्तांक मेरिट में गिनती नहीं किया जाएगा
(B) (UPSC) मुख्य परीक्षा पैटर्न |(Main Exam Pattern )
UNION
PUBLIC SERVICE COMMISION के मुख्य परीक्षा में कुल 9 पेपर में परीक्षा होता है जिसमें पहले तो पेपर
क्वालीफाइंग पेपर होता है इसमें स्टूडेंट
का लैंग्वेज सब्जेक्ट का जांच किया जाता है और इसमें प्राप्तांक को मुख्य परीक्षा
में नहीं जोड़ा जाता है| इसके
बाद जो 7 पेपर का परीक्षा होता है
उसमें अच्छे प्रदर्शन करना बहुत जरूरी है इसी 7 पेपर में अच्छा प्रदर्शन करने से अच्छी रैंक हासिल होता है
और आईएएस या आईपीएस के पद तक जाया जा सकता है
—-----
UPSC का
परीक्षा पहले 5 दिनों में ही तय किया जाता
है इसमें पहले दिन निबंध का पेपर होता है दूसरे दिन GS1 और GS 2 ( जीएस(GS)— समान अध्ययन जनरल स्टडीज) का पेपर होता है| इन दोनों पेपर के बीच 2 घंटे का अंतराल होता है और दोनों
पेपर में 3 –
3 घंटे का समय
अवधि होता है फिर तीसरे दिन इसी प्रकार gs3 और gs4 का
परीक्षा होता है और इस तीसरे दिन की परीक्षा भी दूसरे दिन के परीक्षा के समय
अनुसार होता है
—---
इसके बाद दो
लैंग्वेज सब्जेक्ट भारतीय भाषा जो कि सिर्फ पास होने भर से है इस लैंग्वेज
सब्जेक्ट का अंक
मुख्य परीक्षा
से कोई लेना देना नहीं है | लेकिन
इस परीक्षा को पहले हुए मुख्य 5 पेपर
के बाद 4 से 5 दिन का ब्रेक होता है फिर दोनों
पेपर का एक ही दिन परीक्षा
लिया जाता है अंत में वैकल्पिक विषय 1 और वैकल्पिक विषय 2 का परीक्षा लिया जाता है
(C) साक्षात्कार परीक्षा पैटर्न|(Interview Exam Pattern)
सिविल सेवा मुख्य परीक्षा
सफलतापूर्वक पास कर लेने
के बाद यूपीएससी सिविल सेवा चयन प्रक्रिया के अनुसार साक्षात्कार अंतिम चयन प्रक्रिया होता है
—------UPSC
साक्षात्कार
परीक्षा एक व्यक्तित्व परीक्षण है अतः यह कुल 275 अंकों का होता है साक्षात्कार प्रक्रिया में अच्छा प्रदर्शन
करना उतना ही आवश्यक है जितना कि Mukhya परीक्षा को पास करना जरूरी था| यह परीक्षा बौद्धिक गुणों का आकलन और उम्मीदवारों के
समाज के रूचि के बारे में जानने का प्रयास करते हैं
—----UPSC optional subject
Zoology, statics ,Urdu,
sociology, public administration, psychology, management ,
Mathematics,
Mechanical Engineer, Medical Science, philosophy, physics, Political Science
and International Relation, geography, geology, history, law,Literature of any
one of the languages listed above, agriculture, animal husbandry and veterinary
science, Anthropology, botany, chemistry, civil engineering, commerce and accountancy,
economics ,electrical engineer
—--- UPSC language subject
Assam,
Bengali, Bodo, English, Gujarati, Hindi, Canada, Punjabi, Sanskrit,
Santhali, Sindhi, Tamil, Telugu, Urdu, Kashmiri, Konkani, Maithili,
Malyalam, Manipuri, Marathi, Nepali, udiya
—---- ALL INDIA SERVICE
- Indian Administrative Service (IAS)
- Indian Police Service (IPS)
—---- Central service (group A)
1.
Indian Foreign Service (IFSC)
2.
Indian Audit and account service (ia&as)
3.
Indian civil accounts service (icas)
4.
Indian Corporate Law service (icls)
5.
Indian defence accounts service (idas)
6.
Indian defence estates service (ideas)
7.
Indian Information Service (IIS)
8.
Indian telecommunication service (its)
9.
Indian Ordnance Factory service (iOFS)
10. Indian Postal service (ipos)
11. Indian p and t
accounts and Finance Service (iras)
12. Indian Railway
accounts service (iras)
13. Indian Railway
personal service (irps)
14. Indian Railway
Protection Force service( irpfs)
15. Indian Railway
traffic service (irts)
16. Indian revenue
service (IRS- it)
17. Indian revenue
service (IRS-C and CE)
18. Indian trade service
(itrs)
—---- CENTRAL SERVICE Group b
- armed forces
headquarter civil services(AFHCS)
- Delhi Andaman and Nicobar
Iceland civil service (DANICS)
- Delhi Andaman and Nicobar Island
police service (DANIPS)
- Pondicherry civil service
(PCS)
- Pondicherry police service
(PPS)
---(Q) भारत में सिविल सेवा की शुरुआत\ जनक (Introduction of Civil Service in India natural procreator)
भारत में सिविल सेवा की
शुरुआत लॉर्ड कॉर्नवालिस ने की है| ब्रिटिश भारत में सबसे पहले सिविल सेवा की न्यू वाराणसी टैक्स
ने रखी थी इसके बाद सिविल सेवा का आधुनिकरण या इसका सुधार चार्ल्स कॉर्नवालिस ने की
इसलिए भारत में चार्ल्स कॉर्नवालिस को भारतीय सिविल सेवा का जनक माना जाता है| 1786 में ब्रिटिश भारत के कमांडर
इन चीफ और फोटो विलियम के सुबह (जिसे बंगाल प्रेसिडेंसी के नाम से भी जाना जाता
है) के गवर्नर के रूप में दो जिम्मेदारियां दी गई थी 1857 में मैकाले समिति की सिफारिशों के
आधार पर सिविल सेवाओं को चयन के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं को लागू किया गया | आज से करीब 150 साल पहले की बात है कि सिविल सेवा परीक्षा उस
समय लंदन हुआ करता था जिसके कारण अधिकारी वर्ग पर लगभग सब गोरे पदस्थ थे फिर
भारतीयों ने इसका विरोध किया और मांग किया कि अगले 50 सालों तक इस परीक्षा का आयोजन भारत में किया जाएगा|
इसकी
मांग तो संपन्न हुआ पर अंग्रेजों ने चतुराई से सिविल सेवा परीक्षा का सिलेबस
अंग्रेजी में तैयार किया जिसे भारतीयों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और
इस परीक्षा का आयोजन भारत में कराने का मांग 1922 में पूरा हुआ |
----(Q) सिविल सेवा दिवस कब मनाया जाता है ? (When is Civil Services Day celebrated)?
हर साल भारत में 21 अप्रैल को सिविल सर्विस डे मनाया
जाता है इस परीक्षा में हर साल लगभग 800000 से 1200000
अभ्यर्थी परीक्षा में बैठते हैं और हर साल लगभग 800 से 900 के
बीच कुल अभ्यर्थी का चुनाव होता है
READ THE👉👉👉आई.पी.एस. अफसर (IPS OFFICER)
READ THE👉👉👉क्या पढ़ें, क्या न पढ़ें, कैसे पढ़ें? [What to read, what not to read, how to read?]
“It is better to read one book for ten times, than to read ten books for time.”
[YOU CAN VISIT THIS WEBSITE FOR
UPSC,BPSC,JPSC,STATE PCS,POLITICAL SCIENCE HONOURS,HISTORY HONOURS IMPORTANT
NEWS, FAMOUS MAN,UPSC RELEATED POST AND OTHER EXAM]